अग्निशमन यंत्रों के संचालन के बारे में जानकारी दी

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : अग्निशमन विभाग जनपद पौड़ी की ओर से श्रीनगर एवं श्रीकोट होटल एसोसिएशन के सदस्यों के लिए एक दिवसीय फायर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने चार धाम यात्रा सुरक्षा के दृष्टि से अग्निशमन यंत्रों के संचालन के बारे में जानकारी दी।
अग्निशमन फायर यूनिट श्रीनगर प्रभावी पवन कुमार शर्मा एवं हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र महर, सोनू कुमार सैनी व अन्य कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न होटल स्वामियों एवं कर्मचारियों को फायर से जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण करवाया गया। इस दौरान उन्होंने सभी को फायर उपकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने व आकस्मिक आगजनी पर तत्काल फायर विभाग को सूचित करने को कहा। मौके पर होटल एसोसिएशन के संरक्षक नरेश नौटियाल, महासचिव डॉ. विनीत पोस्ती, कोषाध्यक्ष विक्रम पंवार ने निकट भविष्य में हर वर्ष दो-तीन फायर प्रशिक्षण शिविर लगाने की मांग की। (एजेंसी)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *