प्रतिस्पर्धा के दौर में ज्ञानवर्धक जानकारी आवश्यक
क्विज में राइंका कोट ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट ब्लाक के राइंका खोलाचौंरी में ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राइंका कोट ने पहला स्थान हासिल किया। राइंका घिंडवाड़ा ने दूसरा व राइंका देवप्रयाग ने तीसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता में इससे पूर्व स्क्रीनिंग क्विज में कोट ब्लाक के दस स्कूलों के तीस छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य क्विज के लिए 6 टीम राइंका कोट, राइंका घिंडवाडा, राइंका सबधारखाल, राइंका कमलपुर, राइंका नाहसैन और राइंका देवप्रयाग का चयन किया गया।
मुख्य क्विज में राइंका कोट की टीम में शामिल आर्यन नेगी, क्रिश और आयुष ने प्रथम, राइंका घिंडवाड़ा की टीम में शामिल अंकित भट्ट, नागेंद्र नेगी और हिमांशु दीप ने द्वितीय और राइंका देवप्रयाग की टीम में शामिल काजल, सानिया पंचपुरी और सूरज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में ज्ञानवर्धक जानकारी आवश्यक है। इस प्रकार की प्रतियागिताएं छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। क्विज प्रतियोगिता के ब्लॉक कोर्डिनेटर वीरेंद्र खकरियाल ने बताया कि प्रतियोगिता को 6 चरणों में पूरा किया गया। पहला चक्र बहुविकल्पीय, दूसरा चक्र विजुअल, तीसरा चक्र एक्सटेंपोर भाषण, चौथा चक्र शॉर्ट मेमोरी, पांचवा चक्र रैपिड फायर व छठवां चक्र बजर राउंड का किया गया। पूरी क्विज प्रोजेक्टर के माध्यम से संपन्न हुई। बताया कि इस बार कोट ब्लाक के स्कूलों ने क्विज प्रतियोगिता के प्रति बड़ा उत्साह दिखाया। क्विज संचालन समिति में कैलाश पंवार, रश्मि सेमवाल, वंदना ध्यानी, विद्योत्तमवती, स्क्रीनिंग परीक्षा प्रभारी चंद्र प्रकाश, एसपी अवस्थी, राकेश ध्यानी, रंजन रावत, अनवर अहमद सिद्दीकी, जितेंद्र राणा और रविंद्र चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर लक्ष्मी राणा, संतोष कुमार, पंकज कुमार, दीपक गौड़, अनिल शाह, संजय नवानी, अरविंद खंडूरी, नरेन्द्र नेगी, रतन दयोरादि और अमित कुमार मौजूद थे।