कोलकाता में बहुमंजिली इमारत में भयावह आग, दमकल के 10 इंजन आग बुझाने में जुटे
कोलकाता, एजेंसी। महानगर के स्ट्रांड रोड स्थित न्यू कोलाघाट बिल्डिंग के 13वें माले पर सोमवार शाम भयावह आग लग गई। दमकल के 15 इंजन आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक लैडर भी लाया गया है। इमारत में किसी के फंसे होने की खबर नहीं है। उक्त इमारत में पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यालय हैं और भूतल पर रेलवे का कंप्यूटरीत टिकट आरक्षण केंद्र है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम के करीब 6़10 बजे आग लगी, जिससे इमारत में अफरातफरी मच गई। इमारत को तुरंत खाली कराया गया। एहतियातन आसपास की कई इमारतों को भी खाली कराया गया है। स्ट्रांड रोड को भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 13वें तल्ले में स्थित दो कमरों में आग लगी है, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। खबर पाकर अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इसपर काबू पा लिया जाएगा।