कोमल का हिमज्योति स्कूल के लिए चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड जयहरीखाल के दूरस्थ विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलाणा की छात्रा कोमल का हिमज्योति स्कूल देहरादून के लिए चयन हुआ है। विद्यालय में गरीब परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओं को बारहवीं कक्षा तक मुफ्त आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय में चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होता है।
शिक्षक जसपाल असवाल ने बताया कि विद्यालय से प्रतिवर्ष बच्चे प्रवेश परीक्षा में चयनित हो रहे हैं। इससे पूर्व भी विद्यालय की दो अन्य बालिकाएं भी चयनित होकर हिमज्योति स्कूल में शिक्षा गृहण कर रही हैं। कोमल का इससे पूर्व इसी वर्ष राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार के लिए भी चयन हुआ था। विद्यालय से इससे पूर्व दो अन्य बच्चो का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ था। बताया कि कोमल की शिक्षा शुरू से ही ग्रामीण परिवेश के विद्यालय में हुई है। कोमल और उसके माता पिता ने उसकी सफलता का श्रेय विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण को दिया है। बालिका के चयन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चन्द, बीआर सी समन्वयक मोहन गुसाईं,संकुल समन्वयक चंद्रमोहन सिंह रावत,ग्राम प्रधान ज्योति देवी आदि लोगों ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।