कोराना केसों ने पकड़ी रफ्तार, 54 पजिटिव मिलेय संक्रमण दंर में भी इजाफा
देहरादून। उत्तराखंड में कोराना संक्रमण की दर चार प्रतिशत के पार पहुंच गई है। कोरोना की तीसरी लहर के बाद यह पहला मौका है जब राज्य में संक्रमण की दर 4़21 प्रतिशत पहुंच गई है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 54 नए मरीज मिले और 23 इलाज के बाद ठीक हुए। इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी दौ सौ के आंकड़े को पार करते हुए 214 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 29, हरिद्वार में 11, उत्तरकाशी में पांच, नैनीताल में चार, अल्मोड़ा में दो, चमोली, चम्पावत, पौड़ी और यूएस नगर जिले में एक एक नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न जिलों से 1449 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1228 सैंपल की रिपोर्ट आई है।
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने की मुख्य वजह यह है कि कोरोना जांच बहुत कम हो रही है जिस वजह से संक्रमण की दर बढ़ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि अस्पतालों में कोरोना के लक्षण वाले मरीज कम आ रहे हैं जिस वजह से जांच कम हो रही है।
हालांकि अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि ओपीडी में आने वाले लक्षण वाले मरीजों की अनिवार्य रूप से जांच कराई जाए। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले एक सप्ताह के दौरान इजाफा हुआ है और अब पचास के आसपास मरीज हर दिन मिल रहे हैं।