कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के लिए अस्पताल उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सेना भर्ती रैली में जाने वाले युवाओं के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। ऐसे में राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कौड़िया और एलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र लालपानी में भी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट बनाने की व्यवस्था की है। लेकिन इसके बावजूद भी बेस अस्पताल में युवाओं का भीड़ लग रही है।
गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरआरसी) लैंसडौन की ओर से विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में गढ़वाल मंडल के पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद की भर्ती की जा रही है। सेना भर्ती में कोरोना संक्रमण को लेकर खास सुरक्षा बरती जा रही है। बिना कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी युवा को भर्ती मैदान में एंट्री नहीं दी जाएगी। भर्ती रैली में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कोविड नियमों के तहत निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। 27 दिसंबर को पौड़ी गढ़वाल जिले की लैंसडौन, सतपुली और श्रीनगर, 28 दिसम्बर को पौड़ी गढ़वाल के थैलीसैंण, धुमाकोट व चौबट्टाखाल, 29 दिस्म्बर को पौड़ी जिले के कोटद्वार, यमकेश्वर और चाकीसैंण तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। शनिवार को राजकीय बेस अस्पताल में कोविड नियमों के तहत रिपोर्ट के लिए सेना भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र लालपानी, कोविड केयर सेंटर कौड़िया, स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा व राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में सेना में भर्ती रैली में शामिल होने वाले कोटद्वार क्षेत्र के अभ्यथर््िायों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेने की व्यवस्था की गई है। लेकिन बेस अस्पताल में ही कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लग रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों से बेस अस्पताल के अलावा राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र लालपानी, कोविड केयर सेंटर कौड़िया, स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा से कोरोनो नेगेटिव रिपोर्ट लेने की अपील की है।