कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आउटसोर्स से तैनात कर्मियों को सेवा समाप्ति के नोटिस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए आउटसोर्स के माध्यम से संविदा के आधार पर तैनात कर्मियों की 28 फरवरी को सेवा समाप्त हो जाएगी। जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने इन कर्मियों की सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उक्त निर्देश शासन स्तर से मिले हैं। वहीं कर्मियों में आक्रोश बना हुआ है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रोकथाम व उपचार के लिए आउटसोर्स के माध्यम से पिछले वर्ष जून माह में संविदा कर्मी तैनात किए गए थे। इन कर्मियों की तैनाती के लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत किया गया था। जिसके तहत जनपद पौड़ी के अस्पतालों, अधीनस्थ चिकित्सा केन्द्रों व कोविड केयर सेंटरों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर कार्मिकों की तैनाती की गई थी। जनपद में ऐसे कार्मिकों की संख्या करीब 178 है। अब स्वास्थ्य विभाग ने इन कर्मियों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिए है। नोटिस के अनुसार आगामी 28 फरवरी को इन सभी कर्मियों की सेवा समाप्त हो जाएगी। सेवा समाप्ति का नोटिस मिलने से इन कर्मियों में निराशा व आक्रोश बना हुआ है। इन कर्मियों का कहना है कि विकट परिस्थितियों में उन्होंने सेवाएं प्रदान की हैं और अब उन्हें सेवा मुक्त किया जा रहा है। वहीं सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि उक्त नोटिस शासन के निर्देश पर जारी किया गया है। इस संबंध में दिशा निर्देश भी मांगे गए हैं। नोटिस भी चिकित्सालयों व कोविड केयर सेंटर में भेज दिए गए हैं।