कोरोना को लेकर प्रधानों से व्हाटसअप ग्रुप पर सवाल जबाव

Spread the love

संवाददाता, रुद्रप्रयाग। नवनियुक्त जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर गांव-गांव में क्वारंटाइन और अन्य विषयों को लेकर व्हाट्अप ग्रुप पर प्रशासन प्रधानों से सवाल जबाव लेगा। साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं के लिए उनसे सुझाव भी लेगा। कहा कि वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव उनकी प्राथमिकता में होगा।कलक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि ग्राम प्रधानों से व्हाटअप ग्रुप के माध्यम से तहसील स्तर पर सुझाव के साथ ही सवाल जवाब लिए जाएंगे। कहा कि इसके लिए सीडीओ को प्रधान संगठनों के साथ बैठकें करने के लिए भी कह दिया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए पूरी सतर्कता और गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जितनी सतर्कता होगी उतने हम सुरक्षित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापार संघ से दुकानों को बंद करने और खोले रखने आदि विषयों पर समय-समय पर वार्ता की जाएगी। जरूरत के मुताबिक ही निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीमारी से डरने की कोई जरूरत नहीं है, इसे पैनिक करने की भी जरूरत नहीं है। सरकार और प्रशासन महामारी से लडने में पूरी ताकत से काम कर रहा है। अधिक से अधिक लोग संक्रमण के बाद भी ठीक हो रहे हैं। सीमित संसाधनों में हमें बेहतर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी लोगों से क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। डीएम ने कहा कि जो भी प्रवासी जिले में लौट रहे हैं उन्हें रोजगार देने और यहां रोकने के लिए प्रेरित किया जाए इस, पर भी होमवर्क चल रहा है। सीडीओ को इस संबंध में प्रवासियों की जरूरत के मुताबिक सरकारी योजना के साथ ही अन्य संभावनाएं तलाशने के लिए कह दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए जिलाधिकारी का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा, किंतु समस्याएं जिस स्तर से हल होनी चाहिए वहीं से निस्तारित हों इसका प्रयास किया जाएगा ताकि हर समस्या के लिए लोगों को डीएम के पास न आना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *