कोरोना को लेकर बेपरवाह लोग, बिना मास्क लगाए घूम रहे

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। संक्रमित की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। सरकार की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। कोरोना से बचाव को लेकर लोगों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों को बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने का सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने के भी निर्देश दिया गया है। दो गज दूरी बनाकर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है, लेकिन बाजार में कोरोना से बचाव को लेकर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यह हाल तब है जबकि रोज कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी गढ़वाल में अब तक 3696 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है।
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद लोग मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर सजग नहीं हैं। दुकानदार भी न मास्क का पालन कर रहे हैं न सोशल डिस्टेंस का। शहर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता रहा है। लोगों में अब जुर्माना होने का डर खत्म हो गया है। वे न मास्क लगा रहे हैं न भीड़ में सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। आमजनों में कोरोना संक्रमण का कोई डर नहीं दिख रहा है। आम लोग सामान्य दिनों की तरह सड़कों पर बिना मास्क लगाकर बेपरवाह होकर घूम रहे थे। गोखेल मार्ग सहित अन्य मुख्य स्थानों में लोगों की काफी भीड़-भाड़ देखने को मिला। यहां तक की लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। लोग एक दूसरे के शरीर में सटकर इधर-उधर खड़े दिखाई दे रहे है। वहीं दुकानदारों द्वारा भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। दुकानदार भी बिना मास्क लगाए सामान की बिक्री कर रहे हैे। बता दें कि सरकार की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर गाइड लाइन जारी होने के बाद शुरूआती दौर में नियमों का पालन किया जा रहा था। प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा भी चौक-चौराहों व अन्य स्थानों पर जांच की जा रही थी। बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना राशि वसूल की जा रही थी। लेकिन अब प्रशासनिक पदाधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। हवा में भी नमी बढ़तीजा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो थोड़ी सी लापरवाही लोगों के लिए भारी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *