संवाददाता, चम्पावत। कोरोना वायरस को लेकर नेहरू युवा केंद्र (एनवाईके) जागरूकता अभियान चला रहा है। वॉलियंटर्स गांव-गांव जाकर वॉल पेटिंग और स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूकता संदेश दे रहे हैं। कोविड-19 को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए एनवाईके वॉल पेंटिंग कर रहा है। एनवाईके के जिला युवा अधिकारी आशीष पाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को लेकर लोगों में भ्रांतियां हैं। बताया कि संक्रमित व्यक्ति को लेकर लोग भेदभाव कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों से बीमार व्यक्ति के साथ सद्भावना रखने और बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा डॉक्टर, सफाई कर्मचारी समेत तमाम कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने और सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए गांव-गांव के सार्वजनिक स्थानों में स्लोगन लिखे जा रहे हैं। इस कार्य में स्वयं सेवक विमला खर्कवाल और संजय खर्कवाल के नेतृत्व में कई युवा सहयोग दे रहे हैं।