पूजा- अर्चना के साथ कोट भ्रामरी मेला संपन्न
बागेश्वर। कुमाऊं और गढ़वाल की सांस्तिक एकता तथा श्रद्घालुओं की अगाध श्रद्घा व अटूट आस्था का प्रतीक प्रसिद्घ कोट भ्रामरी मेला संपन्न हो गया है। मेले में कुमाऊं व गढ़वाल के दूरदराज इलाकों से भारी संख्या में श्रद्घालु पहुंचे। मेलार्थियों ने मेले में जमकर खरीदारी की। साथ ही पूजा अर्चना कर मां से मन्नतें मांगी। चौत्र माह की अष्टमी को प्रतिवर्ष डंगोली स्थित मां भ्रामरी के प्रसिद्घ कोट मंदिर में एक दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है। मेले में कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से मेलार्थियों की भारी भीड़ पहुंची। प्रात: होते ही मंदिर में श्रद्घालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया तथा पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई। मेले के चलते डंगोली तिराहे से मंदिर तक मेलास्थल को भव्य रूप से सजाया गया था। मेले में व्यवसाय के लिए भी दूरदराज से आए व्यापारियों ने जमकर व्यवसाय किया। मेलार्थियों ने भी जमकर खरीदारी की।