कोटा फैक्ट्री सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने
जितेंद्र कुमार की कोटा फैक्ट्री मोस्ट पॉपुलर सीरीज है.इस वेब शो के दो सीजन बेहद हिट रहे और अब फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये वेब शो कोटा में आईआईटी-जेईई और एनईईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की स्टोरी पर बेस्ड है. 2019 में इसका पहला सीजन यूट्यूब पर शुरू हुआ और इसे इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि साल 2021 में नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन को रिलीज किया.
अब जल्द ही इस सीरीज का तीसरा सीजन भी रिलीज होने वाला है. चलिए जानते हैं कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन कब और कहां देखा जा सकता है?बता दें कि इस साल फरवरी के महीने में, नेटफ्लिक्स ने छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाली नई चुनौतियों को प्रदर्शित करते हुए कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन की झलक शेयर की थी.इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया था. अपनी पेंसिलें तेज कर लें, और सारे फॉर्मूले याद रखें- जीतू भैया और उनके छात्र अब तक की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हो रहे हैं.वहीं अब इस मोस्ट अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट भी आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोटा फैक्ट्री सीजन 3 सीरीज जून में रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी एक्चुअल तारीख का पता नहीं चल पाया है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र से जानकारी मिली है कि सीजन 3 को जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है.बता दें कि कोटा फैक्ट्री को राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित किया गया है. ये द वायरल फीवर के लिए अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित है. कोटा फैक्ट्री कोटा, राजस्थान के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के लिए बेहद कंपटीटीव एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के जीवन पर बेस्ड है.कोटा फैक्ट्री सीजन 3 स्टारकास्ट की बात करें तो इस वेब शो में जितेंद्र कुमार और अहसास चन्ना के अलावा आलन खान, मयूर मोरे, रंजन राज जैसे स्टार्स नजर आएंगे. वहीं इस बार शो में तिलोत्मा शोम भी अहम किरदार में नजर आएंगें.बता दें कि इस सीरीज के अलावा जितेंद्र वेब सीरीज पंचायत 3 में भी नजर आने वाले हैं. पंचायत 3 इस महीने 31 मई को रिलीज हो रही है.