कोटद्वार विधानसभा : मतदान केंद्रों को गुब्बारों व फूलों से सजाया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आज होने वाले विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए स्वीप व एनएसएस के स्वयं सेवियों ने कोटद्वार विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्रों को सुसज्जित कर सभी सुविधाओ से युक्त किया। साथ ही आमजन से शत फीसद मतदान की अपील की।
रविवार को मुख्य विकास अधिकारी व स्वीप के नोडल अधिकारी प्रशांत आर्य ने कोटद्वार विधानसभा के आदर्श व सखी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही वहां पेयजल, शौचालय, रैंप व बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके निर्देशानुसार एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, भूपेंद्र रावत, शंकर बहादुर, रेनू गौड़ व एनएसएस के स्वयंसेवियों ने मतदाताओं के स्वागत के लिए प्रवेश द्वार सजाया। साथ ही वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के बैठने के लिए व्यवस्था भी बनाई। कोटद्वार विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र के रूप में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवी रोड, हैप्पी होम स्कूल जौनपुर व सखी मतदान केंद्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को सजाया गया। इस कार्य में निकिता, निशा, अरमां, उजमा, नाहिद आदि ने सहयोग किया।