कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति ने उठाई मांग, फेयर वेदर रोड का करवाएं निर्माण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति ने मालन नदी में धराशायी हुए पुल के समीप आपदा प्रबंधन मद से फेयर वेदर रोड निर्माण करवाने की मांग की है। कहा कि पुल धराशायी होने के बाद से क्षेत्रीय जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शासन-प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
समस्या के संबंध में समिति संयोजक नागेंद्र उनियाल के नेतृत्व में सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। बताया कि मालन नदी में मोटाढांक के समीप बना लोक निर्माण विभाग का पुल डेढ़ माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। लेकिन, अब तक पुल मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे मालन पार की करीब चालीस हजार आबादी को कोटद्वार आने जाने के लिए तल्ला मोटाढांक व कण्वाश्रम से तीन चार किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। प्रशासन को धराशायी हुए पुल के विकल्प के रूप में मोटाढाक-हल्दूखाता व नंदपुर-कलालघाटी के मध्य आपदा मद से फेयर वेदर रोड बनानी चाहिए। वहीं, समिति ने नगर निगम को समस्याओं के समधान के लिए अपने सुझाव भी दिए। कहा कि कोटद्वार के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट व कूड़ा निस्तारण के लिए पूर्व की भांति बिजनौर वृक्षारोपण वन प्रभाग से भूमि लीज पर लेने के लिए नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजना चाहिए। जिससे राज्य सरकार उत्तर प्रदेश सरकार से पूर्व की भांति लीज का नवीनीकरण करवा सकें। नगर के ऐतिहासिक मालवीय उद्यान पार्क में कूड़ा ढोने वाले वाहनों की पार्किंग बंद की जाएं। यह वाहन हल्दूखाता में नगर निगम को दी गई भूमि या फिर लकड़ीपड़ाव में निगम की खाली भूमि पर खड़े किए जाएं। मालवीय उद्यान को पार्क के रूप में विकसित किया जाएं। नगर निगम क्षेत्र में लोनिवि की सड़कों पर नगर निगम पार्किंग शुल्क तत्काल बंद करें। वैधानिक पार्किंग के लिए सिद्धबली मार्ग का उपयोग किया जा सकता है। इस मौके पर पीएल खंतवाल, राजेंद्र सिंह नेगी, गोविंद डंडरियाल, विकास कुमार आर्य, केशी राम निराला, विनोद कुमार नेगी, धीरेज कुमार बछुवाण आदि मौजूद रहे।