कोटद्वार बेस अस्पताल में पहुंची आक्सीजन जनरेशन मशीन, एक हफ्ते में चालू हो जाएगा प्लांट

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में ऑक्सीजन जेनरेशन मशीन पहुंच गई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि क्रेन की मदद से मशीन को भवन में रखवा दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर उक्त मशीन को स्थापित कर प्लांट शुरू हो जायेगा।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के सीएमएस डॉ. वीसी काला व उपजिलाधिकारी कोटद्वार अर्पणा ढौंड़ियाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में ऑक्सीजन जेनरेशन मशीन लगाने हेतु भवन निर्माण पूर्ण होने की सूचना का प्रमाण पत्र महानिदेशालय को 30 जनवरी 2021 को भेज दिया गया था। इसके फलस्वरूप महानिदेशालय से 20 अप्रैल 2021 को मेल के माध्यम से मशीन भेजने की सूचना प्राप्त हुई। बुधवार को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में ऑक्सीजन जेनरेशन मशीन पहुंच चुकी है। 5-6 दिनों के भीतर ऑक्सीजन जेनरेशन मशीन को स्थापित कर पाईप से जोड़ दिया जायेगा। ऑक्सीजन की पाईप पूर्व में ही अस्पताल के कोविड वार्ड में लगा दिये गये है। सीएमएस ने बताया कि बेस अस्पताल कोटद्वार में वर्तमान में मरीजों हेतु 90 लार्ज लंबो ऑक्सीजन सिलिण्डर, टाईप-बी के 20 सिलिण्डर एवं 53 ऑक्सीजन कॉनसेटे्रटर उपलब्ध है। जिससे अभी तक कभी भी मरीजों हेतु ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई है। बता दें कि बेस अस्पताल कोटद्वार में 100 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिस कारण यहां के लिए केंद्र सरकार की ओर से नवंबर 2020 में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्वीकृत किया गया था। इसके लिए 1.76 करोड़ रूपये भी स्वीकृत कर बेस अस्पताल में तत्काल मशीन के लिए एक हॉल निर्माण के निर्देश दिये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *