कोटद्वार बाजार की साप्ताहिक बंदी को शादियों के सीजन ने किया धड़ाम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रविवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद भी कोटद्वार का आधा बाजार खुला रहा और आधा बाजार बंद रहा। रविवार को कोटद्वार बाजार को देखकर कहीं भी नहीं लग रहा था कि इस दिन बाजार में साप्ताहिक बंदी रहती है। बाजार में लोगों की भीड़ खरीददारी के लिए उमड़ पड़ी। बाजार में भीड़ उमड़ने का मुख्य कारण शादियों के सीजन और नवरात्र पर्व को माना जा रहा है।
कोटद्वार में श्रम विभाग की ओर से रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी के बावजूद बाजार खुला रहा। हालांकि, कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि त्योहार के मद्देनजर व्यापारियों को दुकान खोलने दी गई। इधर, बाजार खुला होने के कारण बाजार में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं हो पाया। कोटद्वार में रविवार के दिन साप्ताहिक बंदी निर्धारित हैं। अनलॉक में सख्ती से इसका पालन कराया जा रहा है। इधर, रविवार को बाजार बंद होने पर नगर निगम की ओर से पूरे बाजार को सेनेटाइज किया जाता है। प्रशासन की सख्ती का असर बाजार पर भी नजर आया व बीते रविवार तक बाजार पूरी तरह बंद रहता था। अब नवरात्रि व शादियों का सीजन शुरू होने पर व्यापारियों की ओर से प्रशासन से रविवार को बाजार खोलने की अनुमति मांगी गई। प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस व श्रम विभाग से आख्या मांगी। रविवार को दोपहर तक बाजार में अधिकांश दुकानें खुल चुकी थी। दुकानें खुली तो खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, कई व्यापारियों ने रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी खरीदारी के लिए पहुंचे। गोखले मार्ग, झण्डाचौक, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटी रही। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बाजारों में रौनक वापस आ गई है। आम लोगों में कोरोना संक्रमण का भय नहीं के बराबर दिख रहा है। रविवार को कोटद्वार बाजार में उमड़ी भीड़ और दुकानें, होटल, चाय पान की खुली दुकानें बता रही थी। इतना ही नहीं शहर का जाम भी लग रहा था। मुख्य बाजार भीषण जाम की समस्या से दो-चार होता रहा। शादियों को लेकर लोग खरीदारी करते नजर आए।
उधर, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि पुलिस व श्रम विभाग की ओर से बाजार खोले जाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *