पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोले कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र उनियाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र उनियाल ने कहा कि कोटद्वार के बेहतर विकास के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया गया है। कहा कि 20 सितंबर के प्रस्तावित कोटद्वार बंद व चक्काजाम को लेकर व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, टैंपो व ई-रिक्शा यूनियन के साथ ही जीएमओयू व रोडवेज ने भी समिति को समर्थन दिया है। समस्याओं का निराकरण नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
सोमवार को व्यापार मंडल सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के संयोजक नागेंद्र उनियाल व समिति के सदस्यों ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से कोटद्वार लगातार विकास की राह देख रहा है। लेकिन, आज तक विकास के लिए बनाई गई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग, मोटरनगर में आधुनिक बस अड्डा निर्माण सहित अन्य समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कहा कि बंद व चक्का जाम के माध्यम से कोटद्वार के पुराने वैभव को लौटाने की मांग सरकार से की जाएगी। कहा कि वर्तमान में कोटद्वार विकास की दौड़ में पिछड़ चुका है। उन्होंने दावा किया कि समिति के बंद के निर्णय का सभी सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया है। कहा कि दोपहिया वाहनों व आवश्यक सेवाओं को चक्का जाम व बंद से बाहर रखा गया है। चक्काजाम व बंद का समर्थन करने के लिए सरकारी व अर्ध सरकारी सहित निजी विद्यालयों के संचालकों व प्रबंधको से भी संपर्क साधा जा रहा है। समिति की ओर से इसके लिए कई लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। इस मौके पर में डा. शक्तिशैल कपरवाण, चंद्रप्रकाश नैथानी, गोविंद डंडरियाल, पीएल खंतवाल मौजूद रहे।