कोटद्वार कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सड़कों की बदहाली, लोक निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे बनी नालियों की निकासी की उचित व्यवस्था न किये जाने के विरोध में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को सिताबपुर तिराहे पर धरना प्रदर्शन करेगें।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोटद्वार विधानसभा की सड़कों की हालत रखरखाव के अभाव में बद से बदत्तर हो गयी है, सड़कों पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गये है, जिससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नालियों में बरसाती पानी की निकासी न होने से बरसात में मच्छरों के पनपने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कुंभीकरणीय नींद से जगाने के लिए शुक्रवार को सिबातपुर तिराहे पर प्रदर्शन किया जायेगा।