कोटद्वार डीएवी की स्वाति ने किया सीबीएसई 10वीं में जिला टॉप
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये है। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल की छात्रा स्वाति अग्रवाल ने 492 अंक प्राप्त कर कोटद्वार के साथ ही जिला टॉप किया है। ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल कोटद्वार के छात्र प्रदीप रावत और श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल पौड़ी की छात्रा साक्षी रावत ने 490 अंक प्राप्त किया जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीएवी स्कूल कोटद्वार की छात्रा आरूषी अग्रवाल ने 488 व हर्षिता गौड़ ने 484 अंक प्राप्त कर जिले में चौथा और पांचवें स्थान पर रहे।
बुधवार को परीक्षा परिणामों को लेकर सुबह से ही चर्चाएं चलती रही। इस बार एवीएन स्कूल हल्दूखाता के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। सीबीएसई 10वीं परीक्षा में आदर्श विद्या निकेतन स्कूल की छात्रा नेहा डोबरियाल ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। आदर्श विद्या निकेतन स्कूल हल्दूखाता की प्रबन्धक श्रीमती अनुराधा नैथानी ने बताया कि वर्ष 2019-20 के सत्र में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। डोबरियाल ने 96.6, हर्ष जोशी ने 96, अमित कुमार ने 95, मानसी जखमोला ने 95, प्रवण चौहान ने 95, सुप्रिया नौटियाल ने 95.2, अखिल कुमार ने 94, खुशबु अधिकारी ने 93, गौरव सिंह ने 92, वंशिका चौहान ने 91, अमन बडोला ने 91, सैल्जा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया एवीएन स्कूल के डायरेक्टर रजनीश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सीबीएसई 10वीं में उनके विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम रहा है, जिसमें 111 छात्र-छात्राओं में से 13 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 81 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं। हैप्पी होम स्कूल, जौनपुर, कोटद्वार का कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा। विद्यालय के 90 प्रतिशत छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। तस्कीन शम्शी 96.4 प्रतिशत, नशरा शम्शी 91 प्रतिशत एवं अंजलि घिल्डियाल 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा देवाशीष कौशिक 88.4, आदर्श प्रसाद शर्मा 86.2, अभिजीत कुमार 86, स्नेहा रावत 85.2, आदित्य काला 84, ईशा बिष्ट 82 एवं मो. हामिद ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती ऊषा सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन06: नेहा डोबरियाल ने 96.6 प्रतिशत आदर्श विद्या निकेतन स्कूल।
कैप्शन07: हर्ष जोशी ने 96 प्रतिशत आदर्श विद्या निकेतन स्कूल।
कैप्शन08: तस्कीन शम्शी 96.4 हैप्पी होम स्कूल।
कैप्शन09: नशरा शम्शी 91 प्रतिशत हैप्पी होम स्कूल।
बॉक्स समाचार
करन ने किया नयवुग में टॉप
नवयुग पब्लिक स्कूल (सीबीएसई) पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार का 10वीं कक्षा (सत्र 2019-20) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। करन सिंह नेगी 95, निखिल रावत 93.2, भावना नेगी 92़.6 प्रतिशत अंक प्रापत कर विद्यालय स्तर पर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम नेगी ने छात्रों से भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि करन सिंह नेगी 95, निखिल रावत 93.2, भावना नेगी 92.6, अमीषा 88.4, मोहित सिंह भण्डारी 87.4, स्वाति गुसांई 86, अंकित सिंह रावत 85.8, निम्मी 83.8, प्रियांशु पटवाल 83.6, जया 81.4, प्रशान्त ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन10: करन सिंह नेगी 95 प्रतिशत नवयुग पब्लिक स्कूल।
कैप्शन11: निखिल रावत 93.2 प्रतिशत नवयुग पब्लिक स्कूल।
कैप्शन12: भावना नेगी 92़.6 प्रतिशत नवयुग पब्लिक स्कूल।
बॉक्स समाचार
जुनैद अंसारी रहे एसएसजीआर के टॉपर
श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र मोहम्मद जुनैद अंसारी ने सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय टॉप करने के साथ ही जिले में छठा स्थान हासिल किया है। छात्र की सफलता से विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश बिडालिया ने बताया कि 10वीं के छात्र मोहम्मद जुनैद अंसारी ने 96.8, अवंतिका सेमवाल ने 95.6, वरूण मुंडेपी ने 94.8, अंशिका बिष्ट ने 94.4, तरंग काला ने 94.4, दिव्याशी शाह 93.8, वैभव पोखरियाल ने 93.4, शिवानी राणा ने 93, आयुष द्विवेदी ने 92.4, काजल गौड़ ने 92.4, आयुष नेगी ने 92.4, आस्था असवाल 91.8, आकृति लखेड़ा 91.6, सिमरन नेगी ने 91.4, शिवा भारद्वाज ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन13: मोहम्मद जुनैद अंसारी 96.8 प्रतिशत एसजीआरआर पदमपुर।
कैप्शन14: अवंतिका सेमवाल 95.6 प्रतिशत एसजीआरआर पदमपुर।
कैप्शन15: वरूण मुंडेपी 94.8 प्रतिशत एसजीआरआर पदमपुर।
कैप्शन16: अंशिका बिष्ट 94.4 प्रतिशत एसजीआरआर पदमपुर।
कैप्शन17: तरंग काला 94.4 प्रतिशत एसजीआरआर पदमपुर।
बॉक्स समाचार
शिवानी नेगी रही एसजीआरआर की टापर
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा। विद्यालय के प्रधानाचार्य दान सिंह बिष्ट ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 की छात्रा शिवानी नेगी ने 93, हितेश रावत ने 87.8, जतिन कुमार ने 86.8 और गौरव सिंह ने 85.60 अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा हिमानी नेगी ने 83.6, अर्जुन सिंह पुंडीर ने 83.6 प्रतिशक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के 10 से ज्यादा बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। प्रधानाचार्य ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन18: शिवानी नेगी ने 93 प्रतिशत एसजीआरआर लालपानी।
कैप्शन19: हितेश रावत ने 87.8 प्रतिशत एसजीआरआर लालपानी।
कैप्शन 20: जतिन कुमार ने 86.8 प्रतिशत एसजीआरआर लालपानी।
कैप्शन21: गौरव सिंह ने 85.60 प्रतिशत एसजीआरआर लालपानी।