जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी प्रबंध कर्त समिति व डीएवी नेशनल स्पोट्र्स की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान फुटबॉल प्रतियोगिता में कोटद्वार ने डीएवी जगजीतपुर को हराया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय स्टेडियम के इंचार्ज श्याम सिंह डांगी व पर्यवेक्षिका सरिता रावत व प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने ध्वजारोहण कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अंडर-14 स्विमिंग बालिका वर्ग पचास मीटर में हिमांशी व बालक वर्ग में अभिनव ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 बालक वर्ग पचास, सौ व दो सौ मीटर में शुभम प्रथम रहा। बालक अंडर-19 पचास मीटर में शात्वत सौ मीटर में अंश बलोदी ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 बैक स्टॉक में सृजन हिंदवान ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जोनल लेवल में प्रवेश किया। फुटबाल अंडर-17 फुटबाल मैच में कोटद्वार ने डीएवी जगजीतपुर को 7-0 से हराया। बाक्सिंग में कोटद्वार की ऐश्वर्या, आद्या देहरादून की ईशानी, श्रेष्ठा, समरांगी, अंशिका, अंकिता, हर्षिता का दबदबा देखने को मिला। प्रतियोगिता का संचालन सिद्धार्थ नैथानी ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया आदि मौजूद रहे।