कोटद्वार-दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने कोटद्वार और दुगड्डा के बीच चूनाधारा के समीप सड़क की मरम्मत कराकर यातायात को सुचारू कर दिया है। यातायात सुचारू होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं कोटद्वार का गढ़वाल से सम्पर्क फिर से शुरू हो गया है। शुक्रवार देर रात को जहां एनएच को वाहनों को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया, वहीं शनिवार सुबह को भारी वाहनों के लिए भी नेशनल मार्ग को खोल दिया गया है।
ज्ञात हो कि गत शुक्रवार सांय को करीब पांच बजे नेशनल हाईवे 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच चूनाधारा के पास सड़क का एक हिस्सा खोह नदी में समा गया था। एनएच बंद होने के कारण कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी गई थी। देर रात तक जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। एनएच बंद होने से कोटद्वार का गढ़वाल से सम्पर्क पूरी तरह से कट गया था। सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से मार्ग को खोलने का काम शुरू किया। उधर, अरविंद जोशी अवर अभियंता एनएच खंड धुमाकोट ने बताया कि बताया कि चूना धारा के समीप पुश्ता ढहने से एनएच बंद हो गया था। मार्ग से पहाड़ की तरफ कटिंग कर यातायात के लिए सड़क का निर्माण कर यातायात सुचारू किया गया। शुक्रवार रात को 20 टन वाले वाहनों के लिए मार्ग खोला गया, जबकि शनिवार सुबह 30 टन तक वाले वाहनों की भी आवाजाही शुरू करा दी। उन्होंने बताया कि पोकलैण्ड मशीन को मार्ग निर्माण के लिए लगाया जायेगा। इसके बाद पुश्ता बनाने का काम शुरू करा दिया जायेगा।