पग-पग पर दरक रही पहाड़ी, दूसरे दिन भी बंद रहा कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग
मंगलवार को हुई तेज बारिश से पांच से अधिक स्थानों पर आया था भारी मलबा व बोल्डर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पहाड़ की लाइफ लाइन कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग वर्षाकाल में एक चुनौती बन गया है। हल्की बारिश में ही पग-पग पर पहाड़ी दरक कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रही है। लगातार जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से मलबा व बोल्डर हटाने के बाद भी मार्ग बुधवार को दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया।
कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग को पहाड़ की लाइफ-लाइन कहा जाता है। यहीं से पहाड़ के लिए खाद्य पदार्थ सहित अन्य सामग्री भारी वाहनों से पहुंचाई जाती है। लेकिन, वर्षा काल में हुई अतिवृष्टि ने इस लाइफ लाइन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। 13 अगस्त की अतिवृष्टि के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला लेकिन, मंगलवार सुबह हुई बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गया था। मार्ग पर पांच से अधिक स्थानों पर भारी मलबा व बोल्डर आ गया। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से मार्ग का मलबा व बोल्डर हटाने के प्रयासों में जुटा हुआ है। लेकिन, स्थिति बुधवार को भी सामान्य नहीं हो पाई। अब भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा व बोल्डर पड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अपर सहायक अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि पोकलेंड व जेसीबी की मदद से मलबा व बोल्डर हटाने का प्रयास किया जा रहा है।