उफान पर बरसाती रपटा, जोखिमों से भरा कोटद्वार-दुगड्डा का सफर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात के दौरान कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य पांचवी मील के समीप बहने वाला बरसाती रपटा उफान पर बना हुआ है। बुधवार देर शाम रपटे के बहाव की चपेट में आने से एक कार गड्ढ में बह गई थी। 15 किलोमीटर के सफर को पार करने में लोगों की सांसें अटकी रहती है।
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में नदी नालों के साथ ही बरसाती रपटे उफान पर बने हुए हैं। कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य पांचवें मील के समीप बहने वाला रपटा इन दिनों काफी मुसीबत खड़ी कर रहा है। अचानक उफान पर आ रहे रपटे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का संचालन खतरे से खाली नहीं है। बुधवार शाम रपटे की चपेट में आने से एक कार खड्ड में गिर गई। कार सवार तीन युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, बरसात के दौरान कोटद्वार से दुगड्डा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई डेंजर जोन बने हुए हैं। यही नहीं कई स्थानों पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने का खतरा भी बना हुआ है। हालंकि बोल्डर को हटाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से मौके पर जेसीबी तैनात की गई हैं।