जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी डिपार्टमेंट क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला कोटद्वार एजुकेशन के नाम रहा। टीम ने 88 रनों से एसबी टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
बलूनी क्रिकेट एकेडमी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटद्वार एजुकेशन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शेखर रावत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 123 रन बनाए। अजय बिष्ट ने 48 रनों की पारी खेली, जबकि दीपक गौड़ ने 21 रन बनाए। रनों का पीछा करते हुए एसबी टीम नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई। एसबी टीम की तरफ से अनिल तड़ियाल ने नाट आउट 60 रनों का योगदान दिया। अजय बिष्ट को मैन आफ द टूर्नामेंट व विनोद को बेस्ट बालर चुना गया। अजय बेस्ट बैटसमैन रहे। इस मौके पर मनोज, भुवनेश डोबरियाल, नरेंद्र, संदीप, चंद्रकात, दीपक गौड़, कपिल, अमित धस्माना मौजूद रहे।