कोटद्वार हरिद्वार देहरादून बस सेवा शुरू की परिवहन निगम ने
1 अगस्त से बढ़ेगी जीएमओयू की सेवाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। परिवहन निगम ने हरिद्वार व देहरादून के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के नहर रास्ते से बसें संचालित की जा रही है। उधर, एक अगस्त से जीएमओयू भी अपनी सेवाएं बढ़ाने की तैयारियों में जुट गया है।
हरिद्वार व देहरादून के लिए परिवहन निगम की बसें लालढांग-चिलरखाल मार्ग से संचालित की जा रही थी। हालांकि यह मार्ग बंद होने से बस सेवाएं भी बाधित हो गई थी। यात्रियों की समस्या को देखते हुए डिपो प्रशासन ने निगम मुख्यालय को यूपी के नहर रास्ते से बस संचालित के लिए प्रस्ताव भेजा था। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को निगम मुख्यालय से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। डिपो से सोमवार को देहरादून के लिए दो व हरिद्वार के एक बस संचालित की गई। देहरादून के लिए 17 और हरिद्वार के लिए 9 यात्रियों ने यात्रा की। वहीं, डिपो से धुमाकोट बस में 11, रिखणीखाल में 4, श्रीनगर में 14, जमेली में 7, लैंसडौन में 13, झंडीचौड़ में 22, पोखड़ा में 4 व त्रिपालीसैंण के लिए 8 यात्रियों ने सफर किया। एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि हरिद्वार व देहरादून के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए बस सेवाओं में वृद्धि की जाएगी। उधर, जीएमओयू वर्तमान में बैजरो व रिखणीखाल के लिए एक-एक, हरिद्वार व पौड़ी को चार-चार बसें संचालित कर रहा है। कंपनी एक अगस्त से टंगरौली (कल्जीखाल), धुमाकोट, सिलोगी-ऋषिकेश व नौगांवखाल-तूनाखाल के लिए बस सेवाएं शुरू करने की तैयारियां कर रही है। जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि यात्रियों की संख्या के हिसाब से अन्य मार्गों पर भी बसें लगाई जा सकती हैं।