कोटद्वार के सरकारी स्कूल का तोड़ वारों ने उडाया कम्प्यूटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अनलॉक वन होते ही आपराधिक घटने बढ़ने लगी है। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में भी आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। राजकीय बालिका जूनियर
हाईस्कूल नगर क्षेत्र कोटद्वार का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर चोरी कर लिया है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर जल्द ही
चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सहायक अध्यापिका हेमा रावत ने बताया कि राजकीय बालिका जूनियर हाईस्कूल मालवीय उद्यान के पास स्थित है। वर्तमान में लॉकडान के कारण विद्यालय बंद है।
लेकिन विभागीय कार्य के कारण विद्यालय में आना पड़ता है। मंगलवार को वह विभागीय कार्य से विद्यालय पहुंची। जब वह कार्यालय पहुंची तो कार्यालय और
कम्प्यूटर कक्ष का ताला टूटा हुआ था। कम्प्यूटर कक्ष से एक कम्प्यूटर भी गायब था। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय में चोरी हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी
निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि विद्यालय की सहायक अध्यापिका की ओर से चोरी की तहरीर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों
को पकड़ लिया जायेगा।