कोटद्वार के गोखले मार्ग पर अतिक्रमण किया तो खैर नहीं

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
गोखले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने की नगर निगम प्रशासन ने योजना बनाई है। अगर योजना परवान चढ़ी तो गोखले मार्ग पर अतिक्रमण नहीं दिखाई देगा। नगर निगम की ओर से गोखले मार्ग के दोनों ओर सफेद पट्टी बनाई गई है। सफेद पट्टी के बाहर किसी ने फल और सब्जी की फड़/ठेली लगाई तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। सूत्रों की माने तो पहली बार में अतिक्रमण करने पर फड़/ठेली वाले पर पांच सौ रूपये और दुकानदार पर एक हजार का जुर्माना लगाया जायेगा। दूसरी बार अतिक्रमण करने पर फड़/ठेली वाले पर एक हजार रूपये और दुकानदार पर दो हजार रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। तीसरी बार अतिक्रमण करने पर दस हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है।
शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की लाख कोशिश के बाद भी अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे ज्यादा अतिक्रमण की चपेट में शहर का गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, पटेल मार्ग, गंगादत्त जोशी मार्ग और जिला परिषद मार्केट है। हालात यह है कि अतिक्रमण के चलते गोखले मार्ग पर वाहनों का संचालन तो दूर, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गोखले मार्ग पर दुकानों के आगे सड़क तक फैले फड़ और ठेली वालों पर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाई का कोई भय नहीं रह गया है। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम इन मार्गों पर अतिक्रमण हटाने पहुंचती है तो रेहड़ी ठेली वाले गलियों से दूसरी तरफ निकल जाते हैं, वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी अपना सामान समेट लेते हैं। ऐसे में दो-चार चालान और कुछ ठेली वालों का सामान जब्त करके टीम वापस लौट जाती है। टीम के वापस आने के बाद गोखले मार्ग पर फिर से अतिक्रमण पसर जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। निगम की ओर से गोखले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए योजना बनाई गई है। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि गोखले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मार्ग के दोनों ओर सफेद पट्टी खींची गई है। सांय 4 से 8 बजे तक कर्मचारियों की डयूटी लगाई जायेगी, ताकि सड़क पर कोई ठेली/फड़ नहीं लगा सके। उन्होंने बताया कि सफेद पट्टी के बाहर फड़/ठेली लगाने पर जुर्माना लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *