बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार के सिगड्डी सिडकुल की एक फैक्ट्री में कोरोना ब्लास्ट, एक ही दिन में मिले 42 कर्मचारी संक्रमित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी सिडकुल की एक फैक्ट्री में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। फैक्ट्री में शनिवार को 42 कर्मचारियों में कोरोना वायरस पाया गया है। विगत मंगलवार को प्रशासन ने फैक्ट्री में कार्यरत 650 से अधिक कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई थी। जिसमें से 413 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 42 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 5 कर्मी पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रशासन ने फैक्ट्री को बंद कर दिया है। इसके अलावा कोटद्वार तहसील क्षेत्र में 4 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में जहां हड़कंप मचा हुआ है, वहीं लोग फिर दहशत में आ गये है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई। छ: सौ पचास से भी अधिक कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई, जिसमें 413 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 42 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें चिन्हित करके कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव आए हुए कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रही है। सरकार की होम आइसोलेशन की गाइडलाइन का पूरा अनुपालन करवाया जा रहा है। फिलहाल, फैक्ट्री को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार कोटद्वार तहसील के बल्ली गांव निवासी 33 वर्षीय युवक, पीएससी डिग्री कॉलेज कोटद्वार में 30 वर्षीय युवक, बेस अस्पताल में 35 वर्षीय युवक, गोविन्द नगर निवासी 39 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने उक्त लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे थे। उक्त लोगों की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। खिर्सू निवासी 8 वर्षीय बालक, श्रीकोट निवासी 37 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय व्यक्ति, स्वीत निवासी 11 वर्षीय बालिका, बेस अस्पताल श्रीकोट में 25 वर्षीय युवक, स्वीत निवासी 29 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय महिला, 7 बालिका, एजेन्सी मोहल्ला श्रीनगर निवासी 21 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, सुरालगांव निवासी 26 वर्षीय युवती, डांग श्रीनगर निवासी 18 वर्षीय युवती, गोला मार्केट श्रीनगर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति, फरासू श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय युवक, न्यू डांग निवासी 25 वर्षीय युवक, काला रोड़ श्रीनगर निवासी 69 वर्षीय वृद्ध, श्रीनगर निवासी 36 वर्षीय, स्वीत श्रीकोट निवासी 21 वर्षीय युवक, बहुगुणा मार्ग श्रीनगर निवासी 25 वर्षीय युवक, डाम कॉलोनी श्रीनगर निवासी 28 वर्षीय युवक, हनुमान मंदिर श्रीनगर निवासी 29 वर्षीय युवक में में भी कोरोना वायरस पाया गया है। कोट ब्लॉक निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति, 53 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय युवक, पाबौ ब्लॉक निवासी 26 वर्षीय युवती, मढ़ी कॉलोनी चौरास कीर्तिनगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, द्वारीखाल ब्लॉक के सीएचसी सतपुली में 40 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

पौड़ी जिले में कोरोना के 554 एक्टिव केस
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 36095 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 31327 की रिपोर्ट निगेटिव, 3215 लम्बित तथा 1553 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। कोरोना संक्रमित 1553 में से 983 स्वास्थ्य हो चुके है, जबकि 16 की मृत्यु अब तक हो चुकी है। जिले में 554 एक्टिव केस हैं। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में जनपद में वर्तमान समय में 153 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 43 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 110 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 300 लोग हैं, जिनमें 31 नर्सिंग कॉलेज डोब श्रीकोट, 4 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 10 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 9 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में, 2 डीसीसीसी सतपुली में है। जबकि 244 लोग होम आइसोलेशन में है।

कोरोना की मार: 30 सितम्बर तक बंद रहेगा थलीसैंण बाजार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। तहसील थलीसैण मुख्यालय बाजार एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। क्षेत्र में 16 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्थानीय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
प्रशासन ने थलीसैंण स्थित सरकारी कार्यालयों को भी बंद किए जाने का आदेश दिया है। हालांकि कोरोना मानकों का पालन किए जाने के साथ महाविद्यालय थलीसैण में परीक्षाएं संपन्न कराए जाने की छूट दी गई है। मुख्यालय थलीसंैण बाजार 24 से 30 सितंबर तक पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया है। इस दौरान थलीसैण स्थित बैंक, पोस्ट ऑफिस, तहसील, विकास खंड, उपकोषागार थलीसैण कार्यालय भी बंद रहेंगे। लेकिन इन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सामाजिक दूरी सहित अन्य मानकों का पालन करते हुए आंतरिक कार्य संपादित कर सकते हैं। एसडीएम थलीसैण रविद्र बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में 23 सितंबर को 16 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद बाजार को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है। साथ ही सरकारी कार्यालय भी आम जनमानस के लिए बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!