कोटद्वार की स्टील फैक्ट्रियों में विजिलेंस टीम की छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फर्निश फैक्ट्री में एसपी हैडिल विजिलेंस हरवंश सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने फर्निश फैक्ट्री में लगे हुए विद्युत मीटरों की जांच की। हालांकि विजिलेंस की टीम को कुछ ऐसा नहीं मिला जिस पर कार्रवाई की जा सकें।
फर्निश फैक्ट्रियों में विद्युत चोरी पर रोक लगाने के लिए समय-समय इस तरह की कार्रवाई की जाती है, जिससे सभी मीटरों की रीडिंग की जांच की जा सके और विद्युत चोरी को रोका जा सके। इसी के तहत हैडिल विजिलेंस टीम ने गुरूवार को जशोधपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लगभग एक दर्जन फर्निश फैक्ट्रियों में लगे विद्युत मीटरों की जांच की। एसपी हैडिल विजिलेंस हरबंस सिंह ने बताया कि जांच के दौरान ऐसा कुछ भी तथ्य नहीं मिला कि जिस पर कार्रवाई हो सके, विद्युत विभाग के द्वारा लागये हुए मीटर सभी सुरक्षित थे। यह रूटीन जांच थी। हैडिल विजलेंस टीम ने जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र के धन वर्षा, कुकरेती स्टील, कन्हैया स्टील, एचआरजे, भाग्यश्री, हिमगिरी पोद्दार सहित कई फर्निश फैक्ट्रियों में छापेमारी की। विजलेंस टीम में एसपी हरवंश सिंह विजिलेंस देहरादून, धनंजय सिंह अधिशासी अभियंता विजिलेंस देहरादून, हनुमान सिंह अधिशासी अभियंता विजिलेंस, शैलेंद्र सिंह सहायक अभियंता कोटद्वार, प्रशांत जुयाल अधिशासी अभियंता मीटर कोटद्वार, नवीन गुसांई अवर अभियंता जशोधरपुर के द्वारा फर्निश फैक्ट्रियों में लगे विद्युत वितरण की जांच की गई।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/01/10.pdf”]