कोटद्वार कोतवाली के दरोगा सहित पौड़ी गढ़वाल में 25 और आये कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में 25 और नये कोरोना के मरीज सामने आये है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2477 पहुंच गई है। बुधवार को कोटद्वार में कोतवाली कोटद्वार में तैनात एक एसआई सहित छ: लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार झंडीचौड़ निवासी 31 वर्षीय पुरूष, लकड़ीपड़ाव निवासी 19 वर्षीय युवक, कोतवाली कोटद्वार में तैनात 39 वर्षीय दरोगा, आमपड़ाव निवासी 38 वर्षीय पुरूष, ग्रास्टनगंज निवासी 28 वर्षीय पुरूष, बीईएल रोड कोटद्वार निवासी 58 वर्षीय पुरूष, कसाना नैनीडांडा निवासी 40 वर्षीय पुरूष, बीईओ कार्यालय जयहरीखाल में कार्यरत 42 वर्षीय कर्मचारी, द्वारीखाल निवासी 57 वर्षीय महिला, रामनीवाला यमकेश्वर निवासी 49 वर्षीय महिला, हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल में भर्ती 50 वर्षीय पुरूष, 35 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 43 वर्षीय महिला, कांडा यमकेश्वर निवासी 22 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, मोहनचट्टी निवासी 37 वर्षीय पुरूष, बुखांडी पौड़ी निवासी 30 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 45 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 68 वर्षीय पुरूष, जाखदडीधार टिहरी निवासी 24 वर्षीय युवती, पौड़ी निवासी 45 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 27 वर्षीय पुरूष, बदरपुर दिल्ली निवासी 40 वर्षीय महिला, कल्जीखाल ब्लॉक निवासी 41 वर्षीय पुरूष, देहरादून निवासी 18 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 64 हजार 60 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 51 हजार 637 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 9 हजार 946 लोगोें की रिपोर्ट लम्बित है। अब तक जिले में 2 हजार 477 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये है। कोरोना संक्रमित 2 हजार 477 में से 2 हजार 86 स्वास्थ्य हो चुके है, जबकि 24 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। जिले में 367 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 131 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 34 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 97 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 25 लोग हैं, जिनमें 11 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 8 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 3 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट व 3 डीसीसीसी सतपुली में है। जनपद में 65 वेंटिलेटर्स है, जिनमें 46 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 6 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, 4 जिला अस्पताल, 9 हंस फांउडेशन में हैं। जबकि 268 आइसोलेशन की सुविधा है, जिनमें 100 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार कोविड हॉस्पिटल में, 100 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट कोविड हॉस्पिटल व 68 हंस फांउडेशन में है। वहीं 4 हजार 682 पीपीई किट, 13 हजार 622 एन-95 मस्क, 27 हजार 502 थ्रीलेयर मास्क, 436 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 42 एम्बुलेंस व 8 हजार 821 वीटीएम है। जबकि 51 आईसीयू बेड है, जिनमें 30 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 6 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, 4 जिला अस्पताल पौड़ी, 11 हंस फांउडेशन में है।