कोटद्वार कोतवाली में आना हो तो गुजरना होगा सैनिटाइजेशन गैलरी से

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लॉकडाउन की शुरूआत से ही कोटद्वार पुलिस कोरोना वायरस से निपटने के लिए नये&नये प्रयोग करते हुए
आई है। पुलिस ने कोतवाली में सैनिटाइजेशन गैलरी बनाकर नई पहल की है। अब पुलिस कार्मिकों व फरियादियों को
इस गैलरी से प्रवेश करना होगा। पूर्व में भी कोटद्वार पुलिस ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में पूर्व सैनिकों की मदद
ली थी] जबकि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यूथ फांउडेशन से जुड़े युवाओं का सहयोग लिया था। वहीं
कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस कर्मियों की पत्नियों ने फेस सील्ड मास्क बनाकर एक नई पहल की
थी।
कोटद्वार पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कोतवाली में विशेष सावधानी बरत रही है। पूर्व में कोतवाली
में रस्सी लगाकर घेरा बनाया गया था। इस घेरे के अंदर केवल फरियादियों को ही आने की अनुमति थी। अब पुलिस ने
कोतवाली में सैनेटाइजेशन गैलरी बना दी है। कोतवाली में प्रवेश से पहले कार्मिकों व फरियादियों को सैनिटाइजेशन गैलरी
से गुजरना होगा। कोटद्वार कोतवाली में हर रोज सैकड़ों लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते है। ऐसे में पुलिस आम
नागरिक के साथ ही खुद की सुरक्षा के लिए गंभीरता बरत रही है। सुरक्षा को देखते हुए थाने में पहुंचने वाले फरियादी
की शिकायत चार चरणों के बाद थानेदार तक पहुंच रही है। फरियादियों से हाथों से प्रार्थना पत्र मिलने से पहले उसे
सैनिटाइज करने की भी कोतवाली में व्यवस्था बनाई गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने कोतवाली में
आने वाले फरियादियों से सैनिटाइजेशन गैलरी से होकर प्रवेश करने] जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने में सहयोग
करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गैलरी में प्रवेश करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सैनिटाइजर
आंखों के अंदर न जाए। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *