कोटद्वार में हाथी के हमले में महिला गंभीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज की ग्वालगढ़ बीट में हाथी ने एक महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को यहां राजकीय बेस अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रैफर कर दिया।
राजकीय बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार निम्बूचौड़ निवासी 51 वर्षीय गोदाम्बरी देवी पत्नी जगदीश सिंह रावत मंगलवार दोपहर को साथी महिलाओं के साथ जंगल में मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गई थी, इसी दौरान हाथी ने अचानक उसे पटक दिया और कुचलने का प्रयास किया। तभी साथी महिलाओं ने शोर मचाया, जिससे हाथी जंगल की ओर चला गया। महिलाओं ने घटना की सूचना गोदाम्बरी देवी के परिजनों को दी। सूचना पर परिजन सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गोदाम्बरी देवी को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बार हायर सेंटर रैफर कर दिया। कोटद्वार रेंज के रेंजर प्रदीप उनियाल ने बताया कि हाथी के हमले में गोदाम्बरी देवी घायल हुई है। पीड़ित को मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है।