कोटद्वार में सोमवार से लगेगी एसडीएम और तहसीलदार कोट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। करीब चार माह बाद सोमवार से एसडीएम कोर्ट और तहसीलदार कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होगी। लॉकडाउन के कारण एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट बंद
होने से मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कफ्यू का आह्वान किया था। इसी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की थी। 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी।
22 मार्च को हुए जनता कफ्र्यू के बाद से तहसील की कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई बंद है। अब स्थानीय प्रशासन ने आगामी सोमवार से एसडीएम कोर्ट और
तहसीलदार कोर्ट को शुरू करने का निर्णय लिया है। ऐसे में उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जिनके मुकदमों पिछले काफी समय से लॉकडाउन के कारण लटके हुए
है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि सोमवार से एसडीएम कोर्ट और तहसीलदार कोर्ट शुरू की जायेगी। कोर्ट कक्ष में एक बार में दोनों पक्षों के वकील
समेत पांच ही लोग जा सकेगें। एक बार में सिर्फ एक ही मुकदमों की पुकार की जायेगी। बाकी लोग कोर्ट के बाहर रहेंगे। एक-एक मुकदमे की सुनवाई सोशल
डिस्टेंसिंग के साथ होगी।