कोटद्वार में 11 सहित पौड़ी गढ़वाल में 48 नये कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को भी जिले में 48 नये कोरोना संक्रमित सामने आये है। जिसमें 11 कोटद्वार के भी शामिल है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार ग्रास्टनगंज कोटद्वार निवासी 53 वर्षीय महिला, शिब्बूनगर निवासी 29 वर्षीय पुरूष, गाड़ीघाट निवासी 83 वर्षीय वृद्धा, ग्रास्टनगंज निवासी 28 वर्षीय पुरूष, पदमपुर निवासी 50 वर्षीय महिला, नजीबाबाद रोड निवासी 29 वर्षीय पुरूष, ग्रास्टनगंज निवासी 23 वर्षी युवक, मोटाढांक तल्ला निवासी 22 वर्षीय युवती, पौखाल दुगड्डा निवासी 20 वर्षीय युवती, लालपुर निवासी 40 वर्षीय पुरूष, हल्दूखाता निवासी 20 वर्षीय युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों इन लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिये थे। वहीं मथगांव निवासी 52 वर्षीय महिला, लंगूरी निवासी 60 वर्षीय पुरूष, जयहरीखाल ब्लॉक के समसकार लैंसडौन निवासी 19 वर्षीय युवक, कोठली बीरोंखाल निवासी 40 वर्षीय महिला, सर्किट हाऊस पौड़ी निवासी 38 वर्षीय महिला, लक्ष्मणझूला यमकेश्वर निवासी 60 वर्षीय पुरूष, डुंगरीपंथ श्रीनगर निवासी 22 वर्षीय युवती, 28 वर्षीय पुरूष, खिर्सू निवासी 40 वर्षीय पुरूष, मरोड़ा पौड़ी निवासी 25 वर्षीय युवती, कीर्तिनगर टिहरी निवासी 22 वर्षीय युवती, पीएनबी रोड श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 38 वर्षीय महिला, हिंडोलाखाल देवप्रयाग टिहरी निवासी 32 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, 34 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट निवासी 45 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवती, कल्जीखाल ब्लॉक निवासी 64 वर्षीय पुरूष, झझर हरियाणा निवासी 33 वर्षीय पुरूष, नजफगढ़ दिल्ली निवासी 22 वर्र्षीय युवक, उत्तम नगर दिल्ली निवासी 20 वर्षीय युवक, पौड़ी निवासी 26 वर्षीय पुरूष, हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 48 वर्षीय पुरूष, 19 वर्षीय बालक, नैनीताल निवासी 65 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 50 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 38 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय पुरूष, 32 वर्षीय पुरूष, 38 वर्षीय पुरूष आदि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।