कोटद्वार में 115 फ्रंट वॉरियर्स को लगाया कोरोना इंजेक्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। बुधवार को 115 कोरोना योद्धाओं को कोरोना इंजेक्शन लगाया गया।
मॉडल मॉनटेश्वरी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फ्रंट वॉरियर्स को कोरोना टीका लगाया। गत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से फ्रंट लाइन वर्करों को मैसेज भेजे गये थे। टीका लगाने के लिए पहुंचे कर्मचारियों को कोविशील्ड का टीका लगा। सभी को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में बनाई गई गाइड लाइन के अनुसार टीका लगा। टीका लगाने के बाद सभी को आधा घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। जिसके बाद सभी घर लौट गए। थाना कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि उन्होंने टीका लगाया। वह बिल्कुल ठीक हैं। टीका लगाने के बाद वह रोज की तरह काम कर रहे हैं। बुधवार को सुबह कर्मचारी निर्धारित समय पर टीकाकरण केन्द्र पहुंचे। जहां सबसे पहले कर्मचारियों के हाथों को सैनेटाइज करवाया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने सूची और आधार कार्ड से कर्मचारियों के नाम का मिलान किया। इसके बाद उन्हें दूसरी टीम के पास भेजा गया। जहां उनके आधार कार्ड से कोविड टीकाकरण सूची से मिलान किया गया। इसके बाद तीसरी टीम कोविड पंजीकरण के पास भेजा गया। जहां उनका कोविड पोर्टल पर पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के बाद उन्हें कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष में आधा घंटा निगरानी में रखा गया। वेटिग रूम में स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें वैक्सीन लगने के बाद कोविड नियमों का पूर्व की भांति पालन करने को कहा। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी वीपी सहित अन्य जांचे की। साथ ही किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करने को कहा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सारंग राकेश ने बताया कि चरणवद्ध तरीके से यह अभियान चलाया जा रहा है। उनके अनुसार धीरे-धीरे टीका लगाने के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। इसका कोई गलत प्रभाव नहीं है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोरोना टीका लगाने के लिए 222 कर्मचारियों का पंजीकरण था। जिसमें से 115 कर्मचारियों को कोरोना टीका लगाया गया। टीकाकरण का प्रतिशत 51.8 रहा। गुरूवार को भी टीकाकरण किया जायेगा।