पंखे से लटका मिला व्यक्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर तीन सनेह के लालपानी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
सनेह पुलिस चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने बताया कि रविवार सायं सूचना मिली कि लालपानी निवासी 45 वर्षीय रमेर्श ंसह रावत पुत्र रामचन्द्र सिंह रावत ने फांसी लगा दी। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां रमेश सिंह रावत छत के फंखे के हुक पर रस्सी के सहारे लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि रमेश दोपहर ढ़ाई बजे कमरे में गया था और सांय चार बजे पत्नी ने देखा की कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई है। जब उन्होंने रमेश को आवाज लगाई तो अंदर से कोई जबाव नहीं आया। सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। रमेश बस में परिचालक का काम करता था और उसका एक 13 साल का बेटा है। उन्होंने बताया कि अभी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है।