कोटद्वार में 1831 परीक्षार्थियों ने दी लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता परीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रविवार को कोटद्वार में सात परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी में उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग परीक्षा 2020 की परीक्षा संपन्न हुई। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को प्रवक्ता पद की परीक्षा कोटद्वार में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराई गई। कोटद्वार के 7 सेंटरों में सुबह दस बजे से लेकर 12 बजे तक चली परीक्षा में 1996 परीक्षार्थियों में से कुल 1831 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 165 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा अधिकारी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि लालबत्ती चौराह स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में पंजीकृत 296 में से 273 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 23 अनुपस्थित रहे। एसजीआरआर पदमपुर, पंजीकृत 196 में से 174 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 22 अनुपस्थित रहे। मेहरबान सिंह कंंडारी सरस्वती विद्या मंदिर में पंजीकृत 250 में से 230 ने परीक्षा दी और 20 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आये। सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर केंद्र में पंजीकृत 251 में से 226 उपस्थित रहे तो 25 अनुपस्थित रहे। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में पंजीकृत 451 में से 421 ने परीक्षा दी, जबकि 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। टीसीजी कॉलेज में पंजीकृत 302 में से 279 ने परीक्षा दी और 23 अनुपस्थित तथा आरसीडी कॉलेज में पंजीकृत 250 में से 228 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 22 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आये। परीक्षा अधिकारी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि 1996 परीक्षार्थियों में से कुल 1831 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 165 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजा गया है।
पौड़ी गढ़वाल में 21 परीक्षा केंद्रों पर प्रवक्ता संवर्ग परीक्षा संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में रविवार को उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग परीक्षा 2020 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई। आयोजित परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने नोडल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारी एवं कार्मिकों ने परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अपना अहम योगदान दिया।
नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने कहा कि जनपद के सभी 21 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई गई। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. आरडी गोदियाल ने जनपद में आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय कन्या इंटर कालेज पौड़ी में परीक्षा कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपस्थित परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमावली का अनुपालन करने तथा मास्क पहने रखने को कहा। उन्होंने सभी परीक्षा कक्ष में जाकर संचालित परीक्षा का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 5 परीक्षा केंद्र पौड़ी, 7 परीक्षा केंद्र कोटद्वार तथा 9 परीक्षा केंद्र श्रीनगर में बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में 4654 अभ्यर्थियों में से 4278 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 376 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पौड़ी के सभी 5 परीक्षा केंद्रों में कुल 922 अभियर्थी में से 90 अनुपस्थित रहे तथा 832 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि कोटद्वार में सभी 7 परीक्षा केंद्रों में 1996 अभ्यर्थी में से 165 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा 1831 परीक्षार्थी परीक्षा दी। वहीं श्रीनगर के सभी 9 परीक्षा केंद्रों में 1736 अभ्यर्थियों में से 1615 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 121 अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी एसएस राणा, जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, तहसीलदार एचएन खण्डूरी, आयोग के प्रतिनिधि संदीप कुमार, विजय कंडारी आदि मौजूद थे।