जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सनेह से लेकर सिगड्डी तक अवैध नशे का कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस इस कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब की तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कांस्टेबल दीपक कुमार, अनिल कुमार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, इसी दौरान मोटाढांक में पुलिस कर्मियों जब एक बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसकी बाई पर लटकाया हुआ बीस लीटर अवैध कच्ची शराब का गैलन बरामद हुआ। जिस पर पुलिस कर्मी अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। जहां अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम पप्पू पुत्र स्व0 बजीर सिंह निवासी रेडिया भोगपुर, थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी बताया। अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। कोतवाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।