कोटद्वार में अब टप्पेबाजों की आमद, एक ही दिन में तीन महिलाओं के पर्स ले उड़े
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर के सबसे व्यस्त गोखले मार्ग में तीन महिलाओं के दिन दहाड़े पर्स चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को बाजार में सामान की खरीदारी करने आई तीन महिलाओं के पर्स टप्पेबाजों ने निकाल लिये। महिलाओं ने बाजार पुलिस चौकी में तहरीर दर्ज कराई है। कोटद्वार में करीब एक साल से टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में नहीं आया था, लेकिन फिर से टप्पेबाज सक्रिय हो गये है। टप्पेबाजों ने एक साथ तीन महिलाओं के पर्स उड़ा दिये।
बाजार पुलिस चौकी में पुलिस को जानकारी देते हुए यमकेश्वर ब्लॉक निवासी अनीता देवी ने बताया कि सोमवार को बिजनौर उत्तर प्रदेश रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी। कोटद्वार में वह मिठाई लेने के लिए गोखले मार्ग में गई, जब उन्होंने मिठाई के पैसे देने के लिए पर्स निकाला तो पर्स गायब था। उन्होंने बताया कि पर्स में एक हजार रूपये की नगदी सहित एटीएम के अलावा अन्य आवश्यक दस्तावेज थे। वहीं मानुपर निवासी ममता भारद्वाज ने बताया कि वह गोखले मार्ग पर सामान खरीदने गई। इसी दौरान किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। उन्हें पर्स चोरी होने का पता तब चला जब वह दूसरी दुकान पर सामान खरीदने के लिए पर्स निकाल रही थी। पर्स में साढ़े तीन हजार और आवश्यक दस्तावेज थे। कोटद्वार निवासी सुशीला केष्टवाल गोखले मार्ग पर सब्जी खरीदने गई थी। जब वह सब्जी के पैसे देने के लिए पर्स निकाल रही थी तो पर्स गायब था। पर्स गायब देखकर महिलाएं रोने लगी। रिपोर्ट लिखाने के लिए महिलाएं बाजार पुलिस चाकी पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया। महिलाओं ने बाजार पुलिस चौकी में तहरीर दर्ज कराई है। बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि महिलाओं की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपित का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।