कोटद्वार में पांच सहित पौड़ी जिले में 14 और मिले कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में 14 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें पांच लोग कोटद्वार के भी शामिल है। गत रविवार को पौड़ी जिले में कोरोना के पांच नये मरीज आये थे।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार अपर कालाबड़ कोटद्वार निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती 29 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय महिला, कोटद्वार निवासी 62 वर्षीय महिला, नजीबाबाद रोड काशीरामपुर मल्ला निवासी 36 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये थे। रविवार को इन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पौड़ी निवासी 50 वषीय पुरूष, जोशीमठ चमोली निवासी 57 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, एजेन्सी मोहल्ला श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय पुरूष, हनुमान मंदिर श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 55 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवक, रिखणीखाल निवासी 23 वर्षीय युवक में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।