कोटद्वार में 58 पव्वे तो सतपुली में 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार भाबर में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सनेह से सिगड्डी तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां अवैध शराब नहीं बिक रही है। इस कारोबार पर पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। पुलिस छोटे शराब तस्करों को तो गिरफ्तार कर रही है, लेकिन बड़े शराब तस्करों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। भाबर क्षेत्र में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग के दौरान कलालघाटी पुलिस ने 58 अंग्रेजी शराब के पव्वों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। वहीं सतपुली ने भी एक युवक को 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात कलालघाटी पुलिसकर्मी कांस्टेबल शेखर सैनी और कांस्टेबल रंजीत भंडारी को झण्डीचौड़ में गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में घूमता हुआ मिला। झंडीचौड़ पश्चिमी तिराहे पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 58 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद हुए। जिस पर पुलिस कर्मी उसे गिरफ्तार कर कलालघाटी चौकी ले आये। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम राजेन्द्र कुमार निवासी निंबूचौड़ थाना कोटद्वार बताया। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। थाना सतपुली पुलिस ने सोमवार देर सांय को चैकिंग के दौरान पौड़ी रोड़ गैस ऐजेंसी के पास से एक युवक को 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि सूरज कुमार निवासी ग्राम चिन्डालू, पोस्ट तोली, पट्टी कपोलस्यू के पास से चेकिंग के दौरान उसके थैले से 18 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल कुलदीप सिंह, प्रकाश चन्द्र, मनोज कुमार शामिल थे।