कोटद्वार अवैध खनन का कारोबार जारी, पांच डंपर सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदेश से दूसरे प्रदेश में वैध आरबीएम (उपखनिज) पर प्रतिबन्ध लगाने के बाद और स्थानीय प्रशासन द्वारा छापेमारी करने के बावजूद भी कोटद्वार से अवैध खनन से भरे डंपरों का धड़ल्ले से उत्तर प्रदेश जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। प्रशासन की टीम ने छापेमारी के दौरान अवैध खनन से लदे 5 डंपर सीज किये गये।
अवैध खनन को लेकर सख्त स्थानीय प्रशासन लगातार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रहा है। वावजूद इसके गत बुधवार को प्रशासन की टीम ने कौड़िया चेक पोस्ट पर अवैध खनन ले जाने में संलिप्त 5 डंपर पकड़े। बता दें कि पूर्व में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने राजस्व विभाग, वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया था। प्रशासन की टीम लगातार अभियान चला रही है, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गत बुधवार को उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने प्रभारी तहसीलदार विकास अवस्थी सहित टीम के साथ कौड़िया चेक पोस्ट के समीप छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अवैध खनन से लदे 10 डंपर सीज कर दिये। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि अभियान के दौरान अवैध खनन परिवहन करने पर पांच डंपर सीज किये है। दो दिन के अंदर अवैध खनन से लदे 10 वाहन सीज किये गये है। मंगलवार को मालन नदी क्षेत्र में 5 वाहन पकड़े गये थे, जिन्हें वन विभाग के सुर्पद किया गया है, क्योंकि यह वाहन वन क्षेत्र में पकड़े गये थे। एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा।