कोटद्वार में चार सहित पौड़ी जिले में 14 और मिले कोरोना पॉजिटिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में मंगलवार को 14 और नये कोरोना के मरीज सामने आये है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2452 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने, सैनेटाइजर का उपयोग करने, बार-बार चेहरे, नाक व आंख को न छूने, मास्क को सही तरीके से पहनने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में न जाने व स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार सिगड्डी कोटद्वार निवासी 18 वर्षीय युवक, लकड़ीपड़ाव निवासी 40 वर्षीय महिला, पदमपुर निवासी 63 वर्षीय महिला, दुर्गापुरी निवासी 22 वर्षीय युवती, जयहरीखाल निवासी 34 वर्षीय पुरूष, अपर बाजार पौड़ी निवासी 53 वर्षीय पुरूष, घाट चमोली निवासी 32 वर्षीय महिला, धारा रोड पौड़ी निवासी 34 वर्षीय पुरूष, ऊधमसिंह नगर निवासी 48 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 49 वर्षीय पुरूष, गंगा भोगपुर चीला यमकेश्वर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, देहरादून निवासी 38 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवती, सतपुली निवासी 29 वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 62 हजार 838 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 51 हजार 340 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 9 हजार 46 लोगों की रिपोर्ट लम्बित है। अब तक जिले में 2 हजार 452 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। कोरोना संक्रमित 2 हजार 452 में से 2 हजार 56 स्वास्थ्य हो चुके है, जबकि अब तक 24 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस की वजह से हुई है। जिले में 372 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 80 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 30 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 50 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 27 लोग हैं, जिनमें 11 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 1 परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट, 9 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 3 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट व 3 डीसीसीसी सतपुली में है। जनपद में 65 वेंटिलेटर्स है, जिनमें 46 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 6 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, 4 जिला अस्पताल व 9 हंस फांउडेशन में हैं। वहीं 3 हजार 682 पीपीई किट, 8 हजार 622 एन-95 मास्क, 26 हजार दो थ्री लेयर मास्क, 436 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 42 एम्बुलेंस तथा 9 हजार 916 वीटीएम है। जबकि 51 आईसीयू बेड है, जिनमें 30 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 6 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, 4 जिला अस्पताल पौड़ी, 11 हंस फांउडेशन में है।