कोटद्वार में छ: तो शेष जिले में मिले 22 नये कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये है। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 1812 पहुंच गई है। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
राजकीय बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि मंगलवार को अस्तपाल में चार लोगों की टू-नेट मशीन से कोरोना जांच की गई। जांच रिपोर्ट में सभी लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर दिया है। जबकि उनके सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी निवासी 9 वर्षीय बालिका, 30 वर्षीय पुरूष, काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार निवासी 36 वर्षीय पुरूष, 31 वर्षीय महिला, रूद्रप्रयाग निवासी 31 वर्षीय पुरूष, चौरास टिहरी गढ़वाल निवासी 55 वर्षीय पुरूष, एकेश्वर ब्लॉक के गुराड़ मल्ला निवासी 30 वर्षीय पुरूष, पाबौ निवासी 84 वर्षीय वृद्ध, रिखणीखाल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, जसपुरखाल थलीसैंण निवासी 21 वर्षीय युवक, मालकोट पोखड़ा निवासी 30 वर्षीय पुरूष, कौड़िया यमकेश्वर निवासी 52 वर्षीय पुरूष, आईडीपीएल यमकेश्वर निवासी सोलह साल के चार युवक, 25 वर्षीय युवक, लक्ष्मणझूला यमकेश्वर निवासी 61 वर्षीय पुरूष, तपोवन ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीय पुरूष, गीता भवन यमकेश्वर में आइसोलेट 42 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय पुरूष, 54 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए इन लोगों के सैंपल लिये थे। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। सीएमओ ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय सामाजिक दूरी बनाये रखना है। इसलिए सभी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए।