कोटद्वार में आज से हटेगा अतिक्रमण, तैयारी पूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नगर निगम ने राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने तैयारियां पूरी कर ली हैं। निगम की ओर से बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। मंगलवार को नगर आयुक्त पीएल शाह, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने पुलिस बल के साथ बाजार का निरीक्षक कर अतिक्रमणकारियों को बुधवार सुबह तक अतिक्रमण हटाने को कहा।
मंगलवार सांय को प्रशासन की टीम ने शहर का निरीक्षण कर अतिक्रमण का निरीक्षण किया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण खाली करने को कहा है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अतिक्रमण खाली न होने पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को हटाया जाएगा और इस पर आने वाले खर्च को अतिक्रमणकारी को ही वहन करना पड़ेगा। नगर आयुक्त पीएल शाह, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, प्रभारी तहसीलदार विकास अवस्थी, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अवर अभियन्ता अरविन्द जोशी, नगर निगम के अवर अभियन्ता अखिलेश खण्डूडी सहित नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बदरीनाथ, झण्डाचौक से लालबत्ती तक का पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुधवार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
ज्ञातव्य हो कि विगत 18 नवंबर को एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमठ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने नगर निगम की नजूल भूमि और बदरीनाथ मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किया था। अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने नगर निगम, प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई थी। पहले चरण में टीम ने लालबत्ती से झंडाचौक, दूसरे चरण में मालवीय उद्यान से झंडाचौक और अंतिम चरण में मालवीय उद्यान से गिवईस्त्रोत पुल के मध्य अतिक्रमण चिन्हित करने के साथ ही लाल निशान लगाए थे।