कोटद्वार में भी कार्यबहिष्कार पर रहे जरनल-ओबीसी कर्मचारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर रहे। इससे तहसील सहित विभिन्न विभागों में कामकाम प्रभावित रहा। कर्मचारियों ने जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर लगाये गये आरोप खारिज न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
बुधवार को कोटद्वार में उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर लगाए गये आरोपों को खारिज करने की मांग को लेकर कार्यबहिष्कार पर रहे। बीते सोमवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी की जांच तत्काल वापस लेने को हाथों में काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट किया था। वहीं मंगलवार को कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की थी। कोटद्वार शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष संतन सिंह रावत ने कहा कि राज्य कर्मचारियों के सम्बन्ध मेंं विगत कुछ महिनों में राज्य सरकार द्वारा लिये गये विपरीत निर्णयों मंहगाई भत्ता रोकना, बिना कार्मिकों की सहमति के प्रतिमाह वेतन कटौती जैसे बिन्दुआें पर दीपक जोशी ने जो बयान एवं सुझाव दिये है वे सभी संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में संवैधानिक मर्यादाओं/दायित्वों के अन्तर्गत आती है। संगठन के अध्यक्ष के तौर पर उनकी जिम्मेदारी भी है कि वे कार्मिक हित में सरकार व शासन से कार्मिक हित/अहित में लिये जा रहे निर्णयों के सम्बन्ध में टिप्पणी करें। प्रदेश के लगभग सभी मान्यता प्राप्त संगठन कार्मिकों के विपरीत होने वाले निर्णयों में सरकार के विरूद्घ टीका-टिप्पणी करते है जो संवैधानिक भी है। उन्होंने कहा कि दीपक जोशी को ही अनुभाग अधिकारी के रूप में आरोप पत्र देकर चिन्हित किया जाना किसी सोची समझी साजिश का हिस्सा है। षडयंत्र के तहत दीपक जोशी को फंसाने का काम किया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने शीघ्र ही जांच का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संतर्न ंसह रावत, अध्यक्ष डॉ. महावीर्र ंसह रावत, संयोजक सरदार नरेश सिंह, कोषाध्यक्ष गणेश गौड़, सचिव प्रवीन सिंह रावत, नागेन्द्र प्रसाद कोठियाल, राकेश नेगी, चेतन सिंह, अनवर, प्रदीप डोभाल, केएस कोटियाल, मैत्री धूलिया, प्रवीन सुन्दरियाल, पूनम नेगी, रूपा भारद्वाज, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।