कोटद्वार में भी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति, तय किये 21 केन्द्र

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना वायरस महामारी से निजात दिलाने के लिए कोटद्वार तहसील क्षेत्र में भी तैयारी शुरू कर दी है। जिस तरह से वैक्सीनेशन की तैयारी पूरे देश में चल रही है, इसी तरह से कोटद्वार में भी कोरोना वैक्सीन लगाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। कोटद्वार तहसील के अन्तर्गत दुगड्डा ब्लॉक में कोरोना बैक्सीन लगाने के लिए प्रशासन की ओर से 21 केन्द्र चयनित किये गये है। प्राइमरी फेस में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को बैक्सीन लगाई जाएगी।
गुरूवार को तहसील सभागार में ब्लॉक स्तरीय टॉस्क कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बैठक में उपस्थित कर्मचारियों के साथ कोरोना टीकाकरण के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों को क्रियान्वयन करने व क्षेत्रीय जनता में वैक्सीन टीकाकरण की जानकारी और जागरूकता के लिए चर्चा की। बैठक में गाइड लाइन से कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन प्रोग्राम के प्राइमरी फेस में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को बैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी सूचना आई है। दुगड्डा ब्लॉक में बैक्सीन कार्यक्रम के लिए 21 केन्द्र चयनित किये गये है। आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों को में भी टीका लगाने के लिए व्यवस्था की जाएगी। पहले चरण में डॉक्टर, नर्स, समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, नगर निगम के ऐसे कर्मचारी जो फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे हैं, समेत फ्रंट लाइन पर काम करने वाले अन्य कोविड वरियर्स को कोरोना वायरस वैक्सीन दी जाएगी। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, नगर निगम सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, ब्लॉक के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *