कोटद्वार में चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोतवाली पुलिस ने 22 मार्च को आमपड़ाव जौनपुर से चोरी हुई बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को पौड़ी जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सुभाष चंद पुत्र अगम चंद आमपड़ाव जौनपुर निवासी ने गत बुधवार को कोतवाली में बाइक चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई। सुभाष ने बताया कि 22 मार्च को उसके घर के बाहर से बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379/34/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। चोरी के खुलासा के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। बीती बुधवार देर सांय को पुलिस टीम डिग्री कॉलेज रोड़ तिराहा पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक में सवार होकर आये, पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस कर्मियों ने जब युवकों से बाइक के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह दस्तावेज नहीं दिखा पाये और गोलमोल जवाब देने लगे, जिस पर पुलिस कर्मियों ने सख्ती से पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि उन्होंने यह बाइक 22 मार्च को आमपड़ाव जौनपुर से चोरी की है। जिस पर पुलिस टीम दोनों को गिरफ्तार कर कोवताली ले आई। जहां पुलिस पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम ललित पुत्र लाल सिंह निवासी जौनपुर, रजत बिष्ट पुत्र नारायण सिंह निवासी शिवपुर बताया। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पंवार, कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, कांस्टेबल चरण सिंह, कुलदीप, देवेंद्र आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *