कोटद्वार में धूमधाम से मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस, आजादी के वीरों को याद किया, भारत की एकता एवं अखंडता बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी, शहीद मंदीप रावत के परिजनों को किया सम्मानित, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पौधा रोपण कार्यक्रम शुरू, महापुरूषों से राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा लेने की अपील की, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से आजादी का लेना होगा संकल्प, स्वयं सेवियों ने गंदगी मुक्त गांव बनाने का लिया संकल्प, स्वतंत्रता दिवस पर राशन वितरित की, व्यर्थ नहीं जायेगा वीर सपूतों का बलिदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र स्थित समस्त विद्यालयों, कार्यालयों सहित अन्य संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले महान वीरों को याद किया। स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय महाविद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों वृक्षारोपण किया गया।
डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्राचार्या ने बीए की छात्रा अंकिता नेगी को नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त करने के लिए स्मृति चिन्ह और 1100 रूपये नगद भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही क्रीड़ा प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने 1000 और डॉ. अमित जायसवाल द्वारा 500 रूपये नगद पुरस्कार स्वरूप भेंट किये।
प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद डॉ. सीमा चौधरी ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड डॉ. कुमकुम रौतेला का संदेश सुनाते हुए कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवा वर्ग की राष्ट्र निर्माण में विशेष भूमिका होती है, अत: उनकी ऊर्जा एवं शक्ति का उपयोग रचनात्मक कार्य तथा दायित्व बोध की संस्कृति विकसित करने में किया जाना चाहिए। पर्यावरण संवर्धन के लिए महाविद्यालय में वृक्षारोपण और कोविड-19 से निजात पाने के लिए शासन के निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट और छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी ने विचार व्यक्त किये। डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. एसआर कटियार, डॉ. सुनीता नेगी ने अपने विचार और कविता प्रस्तुत की। प्राचार्या ने स्वतंत्रता की महत्ता को समझाते हुए देश प्रेम एवं देश भक्ति को अपना कर्तव्य बनाने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डीएम शर्मा, डॉ. महंथ मौर्य, डॉ. अनुराग अग्रवाल, एनएसएस प्रभारी डॉ. किशोर चौहान, डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. अर्चना रानी, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. तनु मित्तल आदि उपस्थित रहे।
भारत की एकता एवं अखंडता बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए झण्डा रोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मोहनलाल ममगाईं, अध्यक्ष कांता प्रसाद राजपूत, पूर्व प्रधानाचार्य सोम प्रकाश बलोधी, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने विद्यालय परिवार को 15 अगस्त के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों सहित वीर सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आजाद भारत की एकता एवं अखंडता बनाये रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में आचार्य गणेश भट्ट, प्रमोद जोशी, अशोक कुमार, चंद्रकांत कुकरेती, मधुबाला पांडे, गीता बिष्ट, अंजलि रावत, नीता भारद्वाज, आदित्य रावत, सुमन नेगी, अभिलाषा, आराधना भट्ट, अनूप, अंकित नेगी, अनुराग बलोदी, विधु बहुखंडी, विपिन, मनीष कुमार, कविता रावत व मीडिया प्रभारी संजीव चंद्र आदि उपस्थित रहे।
सविमंइंकॉ उमराव नगर में झण्डारोहण करते हुए विद्यालय प्रबन्धक मोहनलाल ममगाईं।
शहीद मंदीप रावत के परिजनों को किया सम्मानित
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रिएटिव चिल्ड्रन एकेडमी पब्लिक स्कूल शिवपुर व गढ़वाल सभा की ओर से शहीद मंदीर्प ंसह रावत के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना वारियर्स का भी सम्मान किया गया।
शिवपुर स्थित क्रिएटिव चिल्ड्रन एकेडमी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में गढ़वाल सभा उत्तराखण्ड और क्रिएटिव चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा कोरोना वारियर के रूप में डॉ. जेसी ध्यानी एवं शहीद मंदीर्प ंसह की माँ श्रीमती सूमा देवी, बहन रिया को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन डांस, क्राफ्ट, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विजयपाल कंडारी, प्रवेश काला, अनुज कन्याल, भूपेन्द्र्र ंसह, इन्द्रमणि, भक्ति कुमार, विक्रर्म ंसह, मीना नेगी, रेखा रावत, संगीता, आकंक्षा, प्रतीज्ञा, सुषमा नेगी, कुसुमलता, रश्मि नौटियाल, निशा पंत आदि उपस्थित थे।
शहीद मंदीर्प ंसह रावत की माँ सूमा देवी को सम्मानित करते हुए।
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पौधा रोपण कार्यक्रम शुरू
15 अगस्त को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुगड्डा ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा एवं जिलाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संगठन पौडी गढ़वाल श्रीमती रूचि कैंत्यूरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर देश को स्वतंत्र करवाने वाले समस्त स्वतंत्रता आंदोलनकारी महापुरूषों को श्रद्धांजलि दी गई। लोकतंत्र के पावन पर्व पर कोरोना महामारी में फं्रट लाइन वॉरियर्स स्वास्थकर्मी, पुलिस, नगर निगम व अन्य सभी सामाजिक संगठन जिनके द्वारा गरीब, असहाय लोगों की मदद की गई है उन सभी के सम्मान में पर्यावरण मित्र ग्रीन आर्मी देवभूमि के कार्यकारी अध्यक्ष शिवम नेगी व ब्लॉक प्रमुख रूचि कैंत्यूरा के सहयोग से पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र ग्रीन आर्मी देवभूमि के स्वयं सेवक संदीप सिंह रावत, आशुतोष रावत, अजय हेमदान, अविनाश नैथानी, ज्योति सजवाण, आशीष काला आदि उपस्थित रहे।
ब्लॉक मुख्यालय दुगड्डा में पौधा रोपते हुए ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रूचि कैंत्यूरा।
महापुरूषों से राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा लेने की अपील की
पूर्व सैनिक अद्र्धसैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था के तत्वाधान में 74वां स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। धु्रवपुर स्थित संस्था के कार्यालय में संस्था के अध्यक्ष आनन्द बल्लभ घिल्डियाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उन महापुरूषों से हमें और हमारी युवा पीढ़ी को भी राष्ट्र के प्रति समर्पण, त्याग और निष्ठा से काम करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्रीय पर्व पर नशा जैसे बुरे व्यसनों को त्यागकर अच्छे मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष आनंद बल्लभ घिल्डियाल, उपाध्यक्ष प्रमोद रावत, मीडिया प्रभारी राकेश मोहन थपलियाल, संरक्षक मनवर्र ंसह रावत, अनुसूया प्रसाद सेमवाल, प्रदीप बलूनी, विरेन्द्र बिष्ट, बृजमोहन रौतेला, मोहर्न ंसह बिष्ट आदि मौजूद थे।
नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से आजादी का लेना होगा संकल्प
राजकीय महाविद्यालय पोखड़ा में कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती डॉ. प्रीति कुमार दुबे ने 74वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व उन महान देश भक्तों को याद करने का दिन है, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से देश को आजाद कराने में अपनी प्राणों की आहुति दी। हमें इन महान सपूतों को याद करते हुए देश को भ्रष्टाचार से आजादी, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से आजादी, गंदगी से आजादी के लिए दृढ़ संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आजादी को संजोकर रखना है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर जोशी, अजय कुमार, मोनिका, कुसुम, हेमलता, राहुल आदि उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक मुख्यालय स्थित वन विभाग के कार्यालय में रेंज अधिकारी श्रीमती राखी जुयाल ने झण्डारोहण किया। उन्होंने कार्यालय परिसर में देवदार, आम, अमरूद, आंवला आदि प्रजाति के पौधे रोपे। कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर वीपी बंदूणी सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वयं सेवियों ने गंदगी मुक्त गांव बनाने का लिया संकल्प
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण बदले माहौल में इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल के एनएसएस स्वयं सेवियों ने अपने-अपने गांव के पंचायत घरों में झण्डारोहण किया। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर स्वतंत्रता दिवस पर गंदगी मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया। गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर आयोजित ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता में दीक्षा थपलियाल ने प्रथम, सलोनी नेगी ने द्वितीय, दीक्षा नेगी व मिलन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में कशिश, अजंलि, आर्यन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी के मार्गदर्शन में स्वयं सेवी अमन, शैलेन्द्र, प्रियंका ने ग्राम पंचायत मासौ के पंचायत घर में ग्राम प्रधान, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थित में झण्डारोहण कर पंचायत भवन की सफाई की। निकिता बिष्ट, राधिका, श्वेता, नीतू ने स्वच्छता के पोस्टर बनाकर तथा सार्वजनिक स्थानों पर स्लोगन लिखकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य विमल चन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मदन मोहन नौडियाल, लक्ष्मण सिंह रावत, जयदेव असवाल की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने परसुण्डाखाल बाजार में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक, पॉलीथीन समेत अन्य कचरे को एकत्रित कर नष्ट किया। (फोटो संलग्न है)
स्वतंत्रता दिवस पर राशन वितरित की
महिला मंगल दल झंडीचौड़ उत्तरी ने 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष व समाज सेवी गीता सिंह सहित महिलाओं ने शहीदों को नमन करते हुए उनके फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी। गीता सिंह ने कहा कि यह दिन उन्हें याद करने का है जिन्होंने हमारे भविष्य के लिये अपना वर्तमान भारत माता की आन, बान, शान में न्यौछावर कर दिया। इस मौके पर महिला मंगल द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित की गई। कार्यक्रम में श्रीमती गीता सिंह, प्रशांत चौधरी, श्रीमती विनोद देवी, सीमा देवी, रेखा देवी, संतोष देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा, पिंकी देवी, विजमा देवी, मीनाक्षी देवी, दीपा देवी आदि उपस्थित रहे।
व्यर्थ नहीं जायेगा वीर सपूतों का बलिदान
नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर निगम के कार्यालय परिसर तथा ऐतिहासिक मालवीय उद्यान में झंडारोहण किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के वीर सपूतों को नमन किया। उन्होंने कहा कि इन्हीं वीर सपूतों के बलिदान की बदौलत ही अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिल पायी है। वीर सपूतों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप नहीं दिया जा सका है। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी सहित नगर निगम के पार्षद, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।