कोटद्वार में दो महिला सहित चार में मिला कोरोना वायरस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोटद्वार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिससे लोग दहशत में है। सोमवार को कोटद्वार में दो महिला सहित चार लोगों की कारोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में सोमवार में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 405 हो गई है। 308 लोग अब तक ठीक हो गये है। जबकि पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वर्तमान में 98 एक्टिव केस पौड़ी जिले में है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार ग्रास्टनगंज निवासी 40 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवक, 44 वर्षीय पुरूष और देवी नगर निवासी 27 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये थे। चारों को विगत 19 अगस्त को राजकीय बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 20 अगस्त को तीनों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे। सोमवार को सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सभी का राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है। वहीं डाडामंडी निवासी 28 वर्षीय युवक विगत 20 अगस्त को दिल्ली से गांव आया था। कौड़िया चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा। सोमवार को युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट किया गया है। पाटीसैंण निवासी 14 वर्षीय बालिका की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बालिका पिछले दिनों पॉजिटिव आये बैंक कर्मचारी के सम्पर्क में आई थी। बैंक कर्मचारी उनके मकान में किराये पर रहता है। बालिका को कोविड केयर सेंटर सतपुली में आइसोलेट किया गया है। प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण चीला हाइड्रो प्रोजेक्ट की कॉलोनी के चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सोमवार को चारों की रिपोर्ट आई है। विगत 20 अगस्त को गरूड़चट्टी यमकेश्वर में चारों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गये थे। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं खिर्सू ब्लॉक निवासी 14 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय युवक, 24 और 25 वर्षीय युवक में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। विगत 20 अगस्त को चारों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गये थे। एक को बेस अस्पताल श्रीनगर और तीन को डोब श्रीकोट श्रीनगर अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों की सूची बनाई जा रही है। इन सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।